Advertisement

भवनाथपुर:डायन बिसाही मामले में पुलिस कर रही धड़ पकड़..

Share



भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के अधौरा गांव में मंगलवार को हुए डायन बिसाही के लेकर मारपीट के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को धर पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है परन्तु सभी आरोपी फरार चल रहे है ।बताते चले कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के में में डायन प्रथा के प्रति अंधविश्वास को लेकर प्रसाशन के द्वारा व अन्य समाजिक संस्था के द्वारा लोंगो में प्रचार प्रसार किया जाता रहा है परन्तु इसके बावजूद भी डायन प्रथा को लेकर हो रही घटना में कमी नही आ रही हैl जबकि इस कुप्रथा को लेकर बीते एक वर्ष पूर्व बुका गाँव मे एक ओझा गुनी को हुई पिटाई में मौत भी चुकी है ,छह माह पूर्व केतार मुख्य पथ में एक ओझा की हत्या कर पुलिया के नीचे शव मिला था ।करमाहि गांव में एक वृद्ध की हत्या ओझा गुणी के चक्र में हो चुकी है ऐसे पूर्व में कई मामले आ चुका है lइस अंधविश्वास के पीछे केवल अशिक्षित लोग ही नही बल्कि पढ़े लिखे लोग भी मानने लगेl इसी लिए भवनाथपुर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्रो में ओझा गुनी का कार्य देवास चल रहे हैl जिसमे यूपी ,बिहार , छत्तीसगढ़,गढ़वा ,पलामू से चलकर लोग अपनी समस्या आते है जहां सैकड़ो लोंगो की उपस्थिति हो रही हैl थाना क्षेत्र के सिंदुरिया ,मंगरदह ,बनसानी ,मकरी , सिंधीताली सहित जगहों पर देवास लगाने का कार्य चल रहा है ।
पंडरिया पँचायत के मुखिया गायत्री देवी ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए बताया कि ग्रामीणों को कई बार इस डायन बिसाही की घटना को लेकर जागरूक किया गया है परन्तु ग्रामीण क्षेत्रो में अशिक्षा , अंधविश्वास के साथ साथ घर घर देसी शराब बनने के कारण ऐसी घटना घट रही है ।
थाना प्रभारी सतीस कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित करवाई में जुट गई थी जिसका नतीजा है कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।प्रसाशन का बराबर यह प्रयास रहता है कि इस डायन भूत के प्रथा व अंधविश्वास पर रोक लगे और लोंगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक व पोस्टर बैनर के माध्यम से जागरूक करने में समाज के अन्य जागरूक लोंगो को आगे आना पड़ेगा तभी इस पर पूर्णतः रोक लगाए जा सकते है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!