Advertisement

देवघर: क्लीयरेंस लेने को लेकर हुए विवाद मामले में निशिकांत समेत 9 पर मामला दर्ज

Share

देवघर : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराने के लिए कुंडा थाना में आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार 31 अगस्त को देर शाम उड़ान के लिए क्लीयरेंस लेने को लेकर हुए विवाद मामले में देवघर एयरपोर्ट के संपूर्ण सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.देवघर एयरपोर्ट के एटीसी रूम में जबरन घुसने के आरोप में सांसद निशिकांत दुबे उनके दोनों पुत्र, सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा सहित कई लोगों पर मामला दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है.

डीएसपी के लिखित आवेदन में जिक्र है कि 21 अगस्त को देवघर एयरपोर्ट में सांसद निशिकांत दुबे उनके दोनों पुत्र कनितकांत दुबे और माहीकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी,सादरी दुबे, सुनील तिवारी और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बाहर निकले इन को रिसीव करने के लिए अत्यधिक संख्या में लोग शामिल थे.फिर दोबारा शाम करीब 5:30 बजे चार्टर्ड प्लेन के लिए यात्री एवं उनके समर्थक देवघर पहुंचे सभी यात्रीगण चार्टर्ड प्लेन के अंदर चले गए प्लेन का दरवाजा बंद हो गया.इसके कुछ देर बाद प्लेन का दरवाजा खुला और उसका पायलट नीचे उतरा नीचे उतरने के बाद पायलट एटीसी के तरफ गए. उन्हें ए टी सी के तरफ जाते हुए देख सुरक्षा दृष्टिकोण से डीएसपी चौक में हो गया और पायलट के पीछे चलने लगे.
आवेदन में जिक्र है कि वर्तमान में देवघर में नाइट टेकऑफ और लैंडिंग की अनुमति नहीं है.साथ ही खराब मौसम व अधिक शाम होने के कारण एटीसी क्लीयरेंस संभव नहीं था.जब कंट्रोल रूम पहुंचा तो उन्होंने देखा कि चार्टर्ड प्लेन के पायलट के द्वारा एटीसी रूम में उपस्थित कर्मियों को दबाव डालकर बोला जा रहा था कि चार्टर प्लेन के यात्री को आज ही वापस जाना अति आवश्यक है.इसलिए क्लीयरेंस दिया जाए कुछ ही देर में सांसद निशिकांत दुबे संसद के दोनों पुत्र सांसद मनोज तिवारी ए टी सी रूम के अंदर गए पायलटों और यात्रीगण के द्वारा दवाब दिया जा रहा था कि हमें जल्दी क्लीयरेंस दिया जाए.इसके बाद आने के लिए क्लीयरेंस मिल गया.
लिखित आवेदन उन्होंने आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए एटीसी में प्रवेश किया गया.नाइट ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लीयरेंस के लिए दबाव बनाया गया.इधर कुंडा थाना को पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुटी है. साथ ही एयरपोर्ट निदेशक संदीप ढींगरा पर भी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं यात्रियों को अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी रूम में प्रवेश एवं उपस्थित कर्मचारियों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!