Advertisement

सगमा: तहसिल भवन निर्माण बना मजाक:घटिया निर्माण सामग्री से निर्मित हो रहे नव सृजित तहसील भवन को लेकर लोगो में रोष

Share



श्यामबच्चन यादव|सगमा

प्रखंड अंतर्गत कहरकला पंचायत के ग्राम शारदा में तहसील भवन नव सृजित निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। प्रथम दृष्टया वहां पर किसी भी प्रकार का सूचना पट्ट प्रदर्शित नहीं किया गया है। जिसमें कि कार्यदयी संस्था का नाम, ठेकेदार का नाम तथा कार्य कर रही फर्म का नाम अवर अभियंता का संपर्क नंबर कहीं अंकित नहीं है। किस मानक तथा कितनी लागत से भवन का निर्माण चल रहा है इसकी भी कहीं कोई सूचना प्रदर्शित नहीं है।
भवन निर्माण में अत्यंत घटिया किस्म की निर्माण सामग्रियां प्रयुक्त की जा रही हैं। भवन निर्माण का अवलोकन करने पर कमरे की छत घटिया शटरिंग के प्रयोग के कारण लटक गई है।
प्रखंड प्रमुख अजय कुमार गुप्ता के द्वारा जांच में पाई गई तुरुटीयो को उजागर करते हुए बतलाया की बीम में लगाई गई लोहा में एल नही है. रिंग 6 एम एम का है.पहली छत की ढलाइक में साफ दिखाई दे रहा है की बीम में 6 एम एम का रिंग प्रयोग किया गया है.घटिया किस्म का रेत ईट सीमेंट का प्रयोग किया गया है मुखिया,बिडिसी प्रतिनिधि के द्वारा बार बार माना करने के बाद भी कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख अजय कुमार, उप प्रमुख अर्जुन पासवान, बिड़िसी प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र राम, महेंद्र बैठा, शिव पूजन बैठा, विजय सिंह,बजरंगी राम, विश्वनाथ सिंह अन्य ग्रामीण मैजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!