गढ़वा: देश के उपराष्ट्रपति से मिले विधायक भानु, झारखंड और श्री बाबा बंशीधर मंदिर आने का दिया निमंत्रण
गढ़वा: भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने शनिवार को दिल्ली में देश के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से औपचारिक मुलाकात की.इस दौरान विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि देश का हर किसान पुत्र गौरवान्वित हुआ है.इस संदेश के साथ उन्होंने उपराष्ट्रपति को बधाई और शुभकामना दिया. विधायक भानु प्रताप शाही ने उपराष्ट्रपति से झारखंड और श्री बंशीधर मंदिर का दर्शन करने का आमंत्रण दिया.