भवनाथपुर: व्यवसायी संघ भवनाथपुर आम की सूखी लकड़ी की व्यवस्था करायेगी
भवनाथपुर : लोकआस्था का महापर्व को लेकर व्यवसायी संघ भवनाथपुर आम की सूखी लकड़ी व्यवस्था कराई जाएगी। उक्त बातो की जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष नीतीश गुप्ता सचिव नवल किशोर गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य ने बताया कि संघ की ओर से भवनाथपुर के निबंधित व्यवसायियों के लिए आम का लकड़ी सेवा भाव से उपलब्ध कराएगी। जिन व्यवसाई को छठ व्रत के लिये आम के लकड़ी आवश्यकता है, वे संघ सचिव नवल किशोर से संपर्क कर 25 अक्टूबर तक अपना नाम दर्ज करा लें।संघ ने अपील किया है, कि जो व्यवसायी सदस्य्ता ग्रहण नही किये है, वे अविलम्ब सदस्यता ग्रहण कर ले।संघ ने आमजनों से अपील किया है कि भारतीय उत्पाद लोकल दुकान से ही लें ताकि लोकल व्यपारियो को भी चूल्हा ठीक से जले। इस मौके पर जाकिर हुसैन, शमशेर अली, गणेश ऊरावं, सत्येंद्र सेठ, अजय साह, विष्णु सोनी, नंदू विश्वकर्मा सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित थे।