Advertisement

पटना: राज्य में अपराध जिस गति से बढ़ रही है लोग भयभीत हैं : नेता प्रतिपक्ष

Share


पटना: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राज्य में अपराध जिस गति से बढ़ रही है लोग भयभीत हैं कल नटवर कुमार अग्रवाल की गोली मारकर उनके थैला को लेकर उनके घर से अपराधी भाग गए. श्री अग्रवाल आईसीयू में भर्ती हैं.हम लोग देखने भी गए थे परिवार ने बताया कि हम लोग भयभीत हैं एवं यह घटना बराबर हो रही है.
इसी तरह की घटना समस्तीपुर में हुआ रघुवीर स्वर्णकार की हत्या हुई परंतु आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई उलटे पारिवारिक विवाद बताते हुए मृतक के बच्चे को 2-30 बजे थाना बुलाकर बुलाया गया टॉर्चर किया गया और रात में 1-00 बजे छोड़ा गया इस मामले में उल्टे राजद नेताओं द्वारा खेल खेला जा रहा है. इस तरह की कई घटना हो रही है और संज्ञय अपराध का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.वर्तमान में बहुत सारे अपराध थाना में दर्ज भी नहीं किया जाता है जाएगा और लोगों को बताया जा रहा है कि घटनाएं घट रही है.
शराब का अवैध धंधा करने वाले अब अपराध गैंग बनाकर कार्य कर रहे हैं उन लोगों के बीच दहशत फैला रहे हैं इनका थाना और उच्च पदाधिकारियों तक में पैठ होते जा रहा है जो आगे आने वाले दिनों में लोगों के बीच भय का वातावरण बनाकर 2005 के पहले की अराजकता का माहौल बना रहे है जो अपराध व भ्रष्टाचार का विरोध करता है उसको परेशान एवं प्रताड़ित करने का खेल शुरू हो गया है सुशासन बाबू अब कुशासन की गोद में बैठ चुके हैं और जिनके साथ गलबाहिया किए हुए हैं वहीं वर्तमान उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि कुर्सी कुमार पलटू राम पर विश्वास नहीं करना चाहिए
ये भ्रष्टाचार एवं अपराध को सुनियोजित ढंग से संचालित करते हैंअगर यह भ्रष्टाचार को संरक्षित नहीं करते तो विधान सभा में सदन पटल पर रखे जाने वाले प्रतिवेदन को नहीं दबाते तथा स्वतंत्र एजेंसी से इसकी जांच नहीं कराना और इसे गंभीरता से नहीं लेना उनका भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस कहीं दिखाई नहीं दे रहा है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!