खरौंधी :प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी : प्रखंड में झारखंड सरकार के निर्देशानुसार खरौंधी प्रखंड के आधीन विद्यालयों में बनाए जा रहे हैं जाति प्रमाण पत्र का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने किए, वही प्राथमिक विद्यालय नावाडीह खरौंधी में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो के द्वारा निरीक्षण के क्रम में नव प्राथमिक विद्यालय में उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त के कोई भी सीएसपी संचालक मौके पर मौजूद नहीं थे ! जिसमें खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने दूरभाष पर जमकर फटकार लगाई तथा विद्यालय के प्रधान शिक्षक सोहराब अंसारी के कार्यों की प्रशंसा की ! साथ ही विद्यालय की व्यवस्था की भी सराहना बताएं .साथ ही जाति प्रमाण पत्र में निर्धारित लक्ष्यों की भी पूर्ति में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहा | सभी विद्यालयों में कैंप लगाकर फ्री जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा इस मौके पर उपस्थिति सीआई मुजीब अहमद और विद्यालय के शिक्षक तथा अन्य लोग उपस्थित थें.