पटना: जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को पार्टी ने बनाया गया जिला का संगठन प्रभारी
पटना। राष्ट्रीय ख्याति के चर्चित दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी के जदयू ने अपना प्रदेश महासचिव तथा गया जिले का संगठन प्रभारी बनाया है। अपने अथक परिश्रम और लगन के बल पर धारा के विपरीत चलकर डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने अल्प समय में समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पटना के मीठापुर में इनका कृष्णा डेंटल के नाम से क्लीनिक है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने इन्हें आनन-फानन में पटना के कुम्हरार विधानसभा सीट से भाजपा के अपराजित विधायक रहे अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतारा था। नामांकन के पूर्व डॉ धर्मेंद्र चंद्रवंशी को भी नहीं पता था कि उन्हें कुम्हरार से चुनाव लड़ना है वह नालंदा की किसी सीट से तैयारी में लगे हुए थे पर नामांकन करने के बाद जिस तरीके से उन्होंने कुम्हरार विधानसभा में पसीना बहाया उसका परिणाम था कि भले चुनाव अरुण कुमार सिन्हा जीते पर काफी क्लोज फाइट में डॉ धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने उनके पसीने छुड़ा दिए थे। प्रारंभ से ही नीतीश कुमार के प्रबल समर्थकों में गिने जाने वाले डॉक्टर धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने विकट परिस्थितियों तथा परिवार की खराब आर्थिक हालात के बीच चिकित्सक बनकर लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाया
है। पटना के मीठापुर इलाके में यह लोगों के मददगार रहे सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिस समय बिहार में शराबबंदी कानून लागू नहीं हुआ था उस समय पटना से लेकर नालंदा तक चिकित्सा शिविर के माध्यम से यह लोगों के बीच नशा मुक्ति अभियान भी चला रहे थे। पटना जलजमाव के समय बिना किसी बैनर पोस्टर के जलजमाव वाले इलाकों में लगातार एक महीने तक भोजन पानी और दवाएं पहुंचाते रहे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीति में अपना आदर्श मानने वाले डॉक्टर धर्मेंद्र चंद्रवंशी को प्रदेश महासचिव तथा गया जिले का प्रभारी बनाए जाने पर बिहार के चिकित्सा जगत के साथ ही साथ समाज सेवा के क्षेत्र के कई लोगों ने बधाई दी है