Advertisement

बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रधानाध्यापक ने प्रमुख पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

Share



अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड के सरांग उत्क्रमित उच्य विद्यालय के प्रधानाध्यपक जितेंद्र राम ने विशुनपुरा प्रमुख दिपा कुमारी पर विद्यालय का पठन-पाठन कार्य बाधित करने का आरोप लगया है।
उन्होंने बीओ, बीडीओ एवम जिला परिषद बिशुनपुरा को दिए गए लिखित आवेदन में बताया है. की प्रमुख दिपा कुमारी के द्वारा मेरे अनुपस्थिति में विद्यालय में आकर 22 सितम्बर को धरना प्रदर्सन कर पठन-पाठन कार्य को प्रभावित किया गया. तथा मुझे प्रताड़ित भी किया गया. और किसी दूसरे के माध्यम से मैनेज के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही है.
आगे उन्होंने कहा कि इसके पूर्व 19 सितम्बर को भी मेरे विद्यालय में जाँच की थी. जिसपर विभाग के सीआरपी महेंद्र गुप्ता ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शौचालय व किचन सेड का दरवाजा व टूटे हुए फर्स को मरम्मत कराने का निर्देश दिया था.
वावजूद प्रमुख ने सीआरपी के जांच के बाद लगातार दूसरे बार भी विद्यालय में आकर धरना पर्दशन पर वैठ गयी. और धरना प्रदर्शन के कारण विद्यालय का पठन-पाठन को प्रभावित किया गया.
जिसे लेकर विभाग को लिखित आवेदन देकर उपरोक्त कथनों पर ध्यान देते हुए प्रमुख पर विभागीय प्रसासनिक कारवाई करने की बात कहि है.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने बताया कि हमारे ऊपर लगाया गया सब आरोप बेबुनियाद है. ये सब जांच को प्रभावित करने की शाजिस है. प्रधानाध्यापक जितेंद्र राम को पैसा मांगने वाले का नाम उजागर करना चाहिए. उपायुक्त से स्पेशल टीम बनाकर जांच करने दोषियों को चिन्हित कर करवाई करने का आग्रह करूँगी. मैं इस तरह के आधारहीन आरोपों से डरने वाली नही हूं. मैं अनियमितताओं के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रखूंगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!