Advertisement

दुमका:सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंचे अंकिता के घर, परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

Share

दुमका: दुमका में अंकिता सिंह मर्डर केस को लेकर उपराजधानी में हलचल बनी हुई है. बुधवार को भाजपा सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत कई भाजपा नेता अंकिता के घर दुमका पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया. भाजपा नेताओं ने अंकिता के पिता बिस्किट व्यवसायी संजीव सिंह को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बाद में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी दुमका में अंकिता के परिजनों से मुलाकात की.

बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा नेता कपिल मिश्रा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई भाजपा नेता बुधवार को दुमका पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इससे पहले 30 अगस्त को अंकिता मर्डर केस में हत्या के प्रयास की धारा को हत्या में तरमीम कर दिया गया था. पॉक्सो एक्ट की भी धाराएं जोड़ दी गईं.

झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान भी लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट कर दोषी के लिए कड़ी सजा की मांग की है. वहीं भाजपा नेता इस मामले को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी इस मामले के जरिये प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं

क्या है पूरा मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया कि उनकी बेटी 12 वीं कक्षा की छात्रा है. शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार (23 अगस्त) सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. बाद में रिम्स में उसकी मौत हो गई. इधर अंकिता हत्याकांड की गहन जांच करने के लिए रांची से फॉरेंसिक साइंस की टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम बीते दिन दुमका पहुंची थी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!