धुरकी: मुखिया और पुर्व मुखिया ने कुंबाकला मे जर्जर ध्वस्त सड़क का कराया मरम्मत, आवागमन हुआ सामान्य
धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड क्षेत्र के रक्सी पंचायत अंतर्गत कुंबाकला गांव से होकर गुजरी मुख्य सड़क पुर्व से जर्जर होने व हल्की बारिश मे मिट्टी का कटाव हो जाने के बाद उक्त सड़क पर आवागमन पुरी तरह से बाधित हो चुका था। वहीं बुधवार को मुखिया अंजु देवी व पुर्व मुखिया सत्यनारायण बैठा के व्यक्तिगत प्रयास के बाद जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर सड़क का मरम्मत कर तत्काल आवागमन के लिए सामान्य कर दिया गया है। इधर इस संबंध मे पुर्व मुखिया सत्यनारायण बैठा ने बताया की यह सड़क रक्सी पंचायत को सीधे धुरकी प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है।वहीं यह सड़क आजादी के बाद केवर एक बार ही वर्षो पहले बनाया गया था। उन्होने कहा की पुर्व से जर्जर सड़क होने और हल्की बारिश मे मिट्टी का कटाव हो जाने के बाद सड़क दो भागो मे बंट चुकी थी, वहीं उक्त सड़क के ध्वस्त होने के बाद रक्सी पंचायत के कदवा, कुंबाकला रक्सी सहित पुरे पंचायत के लोगो का प्रखंड मुख्यालय से पुरी तरह आवागमन का संपर्क टुट गया था। पुर्व मुखिया ने कहा की वह इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधी होने के कारण फिलहाल व्यक्तिगत रूप से उन्होने सड़क पर जेसीबी मशीन से दुरुस्त कराने के बाद आवागमन को सामान्य कर दिया है। उन्होने कहा की वह क्षेत्रीय विधायक व सांसद के अलावा जिले के उपायुक्त को लिखित आवेदन के माध्यम से धुरकी से कुंबाकला होते रक्सी पंचायत सचिवालय तक सड़क को कालीकरन और पक्की सड़क बनाने के लिए जोर-शोर से मांग करेंगे। इस दौरान टुटु सिंह पुर्व बीडीसी कृष्णा बैठा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।