Advertisement

खरौंधी: नाबालिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Share


अरविंद कुमार गुप्ता


खरौंधी : थाना क्षेत्र के आरंगी गटियारवा‌ टोला निवासी श्यामसुंदर साव की नाबालिक लड़की ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फांसी के फंदे से लटकी मृतक पूजा कुमारी का शव उतार कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार पूजा कुमारी दोपहर में अपना घर खाली देखकर फांसी से लटक गई। फांसी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को पूजा के सौतेली मां के द्वारा दी गई। ग्रामीण पहुंचकर देखा तो पूजा कुमारी फंदे से मृत अवस्था में लटकी हुई थी। घटना की सूचना खरौंधी थाना प्रभारी को दी गई। इधर मृतक के पिता श्याम सुंदर साह खरौंधी बाजार गए हुए थे उन्हें दूरभाष पर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि आपके घर में आपकी पुत्री फांसी लगा ली है। वह तत्काल घर पहुंच कर देखा तो स्तव्य रह गया। घटना के बारे में बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है मैं बाजार गया हुआ था इससे पहले भी किसी तरह का कोई परिवारिक विवाद नहीं था कि किसी पर आरोप लगाया जाए। लेकिन मृतक पूजा कुमारी के मामा एवं मौसी के द्वारा सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाया गया है।
वहीं थाना प्रभारी अभय कुमार ने मृतक के पिता एवं सौतेली मां से पूछताछ किया है थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर पूछताछ की राही जा रही है अगर किसी भी तरह का पूजा के साथ किसी के द्वारा घटना को अंजाम दिया होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा उसे सख्त कार्रवाई की जाएगी

मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया शिव कुमार प्रसाद यादव, समाजसेवी डॉक्टर रामनाथ मेहता, जितेंद्र कुमार मेहता, संतोष कुमार, जयकुमार, अशोक मेहता, बृजेश मेहता, खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार सहित पुलिस के जवान एवं हजारों ग्रामीण मौजूद थे


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!