Advertisement

सगमा: बीडीओ ने ग्रामीणों से जाना समस्या

Share

श्यामबच्चन यादव

सगमा : बीडीओ सत्यम कुमार ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ गुरुवार को प्रखंड के पंचायत अंतर्गत सगमा गांव के विभिन्न टोले का डोर टू डोर भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों का विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों को समस्याओं का निदान करने की आश्वासन भी दिया। जानकारी के मुताबिक बीडीओ ने सगमा गांव के मुसहर टोला, भुइया टोला, तुरिया टोला सहित कई टोले का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों का राशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा योजना सहित कई योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से पूछताछ की।

इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सत्यम कुमार ने बताया कि आज सगमा पंचायत के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा निदान करने का आश्वासन दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के मनरेगा मद की राशि में कुछ-कुछ लाभुकों का मनरेगा की राशि भुगतान नहीं हुई है, आखिर किस कारण से भुगतान नहीं हुई है। जांच के दौरान लाभुकों के द्वारा बताया गया कि मनरेगा मजदूर का राशि हम लोगों को भुगतान नहीं हुआ है। कई लोगों ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है लेकिन मेरा आवास का मनरेगा का राशि निकल गया है। लाभुकों के द्वारा जो भी मामला भ्रमण के दौरान मिला है इसका जांच पड़ताल की जाएगी तथा दोषी जांच पड़ताल की जायेगा।

जांच के दौरान ग्रामीणों के द्वारा कई राशन डीलरों के द्वारा राशन वितरण करने में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कम राशन देकर पूरा पैसा ले रहे हैं इसकी शिकायत मिली है। संबंधित डीलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



जबकि बीडीओ ने बताया कि डोर टू डोर भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मूलभूत समस्याओं को भी अवगत कराया गया है। निदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति राशन पेंशन आदि समस्याओं से वंचित नहीं रहेगा। लाभुक का जैसे ही उम्र पूरा होगा उनका हर हालत में पेंशन स्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा चल रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना ई श्रम कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों के बीच बताया गया तथा इसके लाभ लेने की अपील की है। भ्रमण के दौरान दर्जनों बुजुर्गों के बीच मच्छरदानी का भी वितरण किया गया। भ्रमण के दौरान उप प्रमुख अर्जुन पासवान, मुखिया तेज लाल भुइया, प्रखंड सहायक रवि रंजन कुमार, अजीत कुमार, प्रभारी बीपीओ प्रभास कुमार पांडे, मनरेगा सहायक आदित्य कुमार कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार, रोजगार सेवक शशिकांत सिंह सहित कई लोग मौजूद।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!