नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय द्वारा बिना पूर्ण तैयारी के स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई,जल्द समाधान करे विश्वविद्यालय :- अभाविप
पलामू:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू विभाग संयोजक मंजूल शुक्ल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। संबोधित करते हुए मंजूल शुक्ल ने कहा कि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के स्नातक में विश्वविद्यालय द्वारा बिना पूर्ण तैयारी के नामांकन प्रक्रिया शुरू किया गया है, जिससे कि विद्यार्थियों को चांसलर पोर्टल पर पंजीयन करने में कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नए शिक्षा नीति में पहले के तुलना से कई तरह के बदलाव किए गए हैं,नए पाठ्यक्रम अंतर्गत सारी प्रक्रिया में बदलाव होने पर कई परेशानियों से छात्रों को दो-चार होना पड़ रहा है।विश्वविद्यालय प्रशासन को अविलंब विश्व विद्यालय, महाविद्यालय और संकाय स्तर पर सेमिनार आयोजित कर नई शिक्षा नीति और नए पाठ्यक्रम के बारे में बताया जाना चाहिए। साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय में स्टूडेंट हेल्प सेंटर को स्थापित एवं हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए। वर्तमान समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता को समझते हुए विश्वविद्यालय को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना पेज बनाना चाहिए ताकि आसानी से छात्रों का समाधान कम समय में सुचारू रूप से हो सके। विश्वविद्यालय को पूरी नामांकन प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से एडमिशन सेल का गठन किया जाना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से उक्त मांगो पर अविलंब छात्रहित में कार्यवाही करने का मांग करती है।