सीआरपीएफ जवानों से भरा वाहन पलटा, दर्जनभर जवान घायल
गिरिडीह: गिरिडीह-डुमरी रोड के लटकटो पुलिस कैंप के समीप रविवार की शाम सीआरपीएफ जवानों से भरा वाहन पलट गया. जिसमें दर्जन भर सीआरपीएफ जवान मामूली रुप से जख्मी हो गए. घटना शाम करीब चार बजे की है.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान मधुबन कैंप से वाहन पर सवार होकर चतरा जा रहे थे. इसी दौरान लटकटो पुलिस पिकेट के समीप वाहन अनियत्रिंत हो कर पलट गया. जिसमें दर्जन भर जवान घायल हो गए. घायल जवानों का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है. किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं लगी है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद लटकटो पुलिस कैंप के पदाधिकारी और जवान घटनास्थल पहुंचे, और सभी घायल जवानों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल जवानों में सहायक अवर निरीक्षक कांतिलाल त्रिपाठी, कांस्टेबल वसीम रजा, हवलदार मेरीना बोरो, जेडी कन्हैयालाल, विमल सिंह, राम रतन शर्मा, उमा प्रकाश, रमेश पॉल, और चालक शिबू दास समेत अन्य शामिल हैं.