Advertisement

खरगोन:आधी अधुरी सड़क बन रही है लोगों की परेशानी का कारण

Share

रउफ खान

यहां जनता की आवाज ना तो चुने हुए जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही हैं ना ही प्रसाशनिक अमले तक या यू कहिये कि यह लोग सुनना ही नहीं चाहते

ठेकेदार की मनमानी और अड़ियल रवैए और अधिकारी कर्मचारी के मौन ने ‌मजबूर कर दिया देवली गांव के लोगों को किचड़ में चलने के लिए


काफ़ी दिन पहले से अधिकारियों की लापरवाही से बंद पड़ा सड़क व पुलिया निर्माण कार्य से हो रही दिक्कतों से हमनें आपको अवगत कराया था इन सब परेशानियों से जो आज देवली गांव के लोगों को भुगतनी पड़ रही है बारिश हुई एक तरफ खुशहाली लाई तो, दूसरी तरफ मुसीबत बनने लगी है, सरकार के झूठे विकास की पोल खोलने लगी है, ग्राम देवली से सीधा खरगोन जाने का मार्ग फिर बंद हुआ! बुधिया नाले में पानी आया, पुलिया में जो मिट्टी डालकर अस्थाई रास्ता बनाया गया था बह गया। देवली से खरगोन रोड़ के साइड में शांतिलाल के मकान में अधूरे रोड निर्माण होने एवं पानी की निकासी बंद होने की वजह से घर में पानी भर गया अब पानी निकल चुका है लेकिन समस्या वही की वही रहेगी! घर में रखा सामान गिला हो गया पशुओं को कीचड़ मे ही रहना पड़ा। खरगोन से देवली सड़क की दरकार थी लेकिन देवली से कोठा बुजुर्ग और कोठा बुजुर्ग से बरुड़ का बना बनाया रोड उखाड़ कर फेंक दिया स्वीकृति को 2 वर्ष बीत चुके हैं डेडलाइन खत्म होने को भी लगभग 1 वर्ष बीत चुका है रोड है कि बनने का नाम ही नहीं ले रहा है पुलिया निर्माण अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ है, सांसद महोदय 2019 में वोट लेकर गए हैं, जबसे अभी तक नहीं आए 2018 में ग्रामीणों के द्वारा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!