Advertisement

गढ़वा: हाथियों की झुंड ने एक आदमी को पटक पटक कर मार डाला।

Share

 

Ad.

गढ़वा: चिनियाँ थाना क्षेत्र के रंका रोड स्थित बड़का नाला के पास जंगल मे शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे जंगली हाथियों ने चिनिया के चिरका टोला निवासी दशरथ सिंह उम्र 57 वर्ष को कुचलकर मार डाला। जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चिनिया वन विभाग की टीम व पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि हम सभी परिवार रोज की तरह जंगल में महुआ चुनने के लिए गए हुए थे तभी महुआ चुनने के दौरान ही हाथियों ने मेरे पिता को कुचल कर मार डाला ।हम लोग अपने आंखों से देखते रह गए लेकिन अपने पिता को बचा नहीं पाए और डर के कारण हम लोग वहां से अपनी जान बचाकर भागे और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व वन विभाग को दी गई ‌। हाथियों की संख्या लगभग 10 से 15 बताई गई ।हाथी अभी भी चिनीया चिरका के जंगल में विचरण कर रहे हैं। हाथियों के दहशत से ग्रामीणों में काफी डर देखा जा रहा है जबकि बीते रात ही हाथियों ने चिरका गांव निवासी अवधेश भुइंया के खपरैल घर को पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है जबकी रात में ही घर केव परिवार अपने जान को बचाकर किसी तरीके से घर से भागे । पूछे जाने पर गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल मृतक के परिजन को श्राद्ध कार्य के लिए ₹10000 के सहायता राशि दी गई है व मुआवजे की चार लाख रुपए की राशि कागजी प्रक्रिया के बाद अवीलंब परिजनों को दिया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि बेवजह लोग जंगल में न जाए, व हाथियों से छेड़छाड़ ना करें। जबकि हाथियों को भगाने की बात पूछे जाने पर चुप्पी साथ गए ।

बता दू कि पिछले 9 महीने से हाथियों का चिनिया थाना क्षेत्र मे आतंक है हाथी लगातार जान माल का नुकसान पहुंचा रहे हैं और ग्रामीणों के द्वारा लगातार हाथियों को भगाने की मांग की जा रही है इसके बावजूद भी विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है । अभी तक हाथी दो दरजन मकान को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं जबकि कई पशुओं को भी कुचलकर मार डाला है तथा किसानों के फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है । जिससे किसान व आम ग्रामीण काफी चिंतित है । मौके पर चिनीया पुलिस मौके पर प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार, प्रेमचंद दास, विपिन कुमार, हेमंत लकड़ा, चिनिया पुलिस सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार राणा, एसआई कृष्ण कुमार शाह, राधेश्याम राम, सुखराव उरांव, सहित पुलिस बल के जवान व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!