भवनाथपुर:: स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भवनाथपुर। प्रधानमंत्री के द्वारा गांधी जी के नाम पर सरकारी गैर सरकारी जनप्रतिनिधि के द्वारा पूरे प्रखण्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान को लेकर एक अक्टूबर को विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने समर्थकों के साथ टाउनशिप स्थित अम्बेडकर पार्क में सफाई अभियान चलाया। बीएसएल महाप्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में कर्मियों व डीएवी स्कूल, शिशु विद्या मंदिर के स्कूली छात्रों के द्वारा टाउनशिप के आवासीय परिसर में साफ- सफाई की गई। वही सीआईएसएफ के एसी मधुसूदन के नेतृत्व में दो दर्जन जवानों के साथ टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर के अंदर बाहर झाड़ी व सफाई की गई।भवनाथपुर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा ने कर्मियों के द्वारा परिसर में सफाई की गई। भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार एवं थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में जवानों के साथ थाना परिसर व भवनाथपुर बाजार कि सफाई की गई। भाजपा मंडल कमेटी के अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह,भानु गुप्ता ने कर्पूरी चौक पर सफाई अभियान चलाया।भवनाथपुर पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी एवं बीडीसी चंदन ठाकुर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।