रमना: निरोग्यम निजी क्लिनिक में चिकित्सक व उसके पुत्र के द्वारा गलत ईलाज व लापरवाही से एक युवक की मौत, जमकर हंगामा
रमना : निरोग्यम निजी क्लिनिक में चिकित्सक व उसके पुत्र के द्वारा गलत ईलाज व लापरवाही से एक युवक के मौत से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जिसके सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ प्रमोद केशरी व थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने लोगों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे.जिसके कारण प्रशासन को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं स्थल पहुंची अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुचित्रा कुमारी के निर्देश पर निजी क्लिनिक को सील कर दिया गया.साथ ही रमना थाना पुलिस द्वारा निजी चिकित्सक डा. श्याम सुंदर प्रसाद व उसके पुत्र अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले गई. जिसके बाद मामला शांत हुआ.इधर मृतक के माता सुनीता देवी पति संतोष मेहता ने निरोग्यम अस्पताल के संचालक डाक्टर श्यामसुंदर प्रसाद व उनके पुत्र अविनाश कुमार उर्फ हैप्पी पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुवे करवाई की मांग की है.दिए गए आवेदन में सुनीता देवी ने कहा की बीती रात 11 बजे अपने पुत्र राजू कुमार के पेट में दर्द के शिकायत के बाद बाजार स्थित निरोगयम अस्पताल में गया था.जिसके बाद डाक्टर श्यामसुंदर प्रसाद व उनके पुत्र अविनाश कुमार के द्वारा इंजेक्शन के साथ टैबलेट खाने को दिया.जिसके काफी देर बाद स्थिति सुधार के बजाय बगड़ने लगे.इस दरम्यान डाक्टर के द्वारा हमेशा संतावना देते रहे की आपका मरीज ठीक हो जायेगा.लेकिन लगातार स्थिति बिगड़ती गई और मेरे बेटे की आवाज बंद होने लगी और उसकी मौत हो गई.उन्होंने दोषी लोगो पर करवाई करने की मांग की है.इधर स्थानीय थाना ने दोनो आरोपियों को अपने हिरासत में लेते हुवे जांच पड़ताल शुरू कर दी है.