विद्युत की चपेट में आने से तीन बच्चे समेत चार घायल, हालत नाजुक
सूमन कुमार झा
साहेबगंज
साहेबगंज के नगर थाना के अन्तर्गत एलसी रोड मुहल्ला मे मंगलवार के सूबह तीन बचचे समेत चार लोग विद्युत की आ गया सभी लोगों को ईलाज के लिए सदर,अस्पताल साहेबगंज भरती करया गया उसमे एक बचचे की हालत नजूक बताया जा रहा हे घटना पर मोजूदा लोगों के अनुसार एलसी रोड मुहल्ला मे संचालित बैटरी हाउस नामक दूकान पोल से गया विद्युत तार की चपटे मे तीन बचचे समेत चार मोहम्मद साहबान (09)वर्ष मोहम्मद अन्य (04)वर्षा आसामा खातून (10) वर्ष उस समय जब सभी खेल रहा था विद्युत तार की चपटे मे आता देखकर मोके पर मोजूदा उसी मुहल्ला का मोहम्मद असीफ (28)वर्ष बचचो को बचाने का प्रयास लेकिन उनहोंने भी विद्युत की चपेट मे आये अन्य लोगोके सहयोग से सदर अस्पताल साहेबगंज मे भर्ती कराया गया सदर,अस्पताल के डीएस डाक्टर मोहन पासवान सभी का बेहतर ईलाज चल रहा है.