Advertisement

विद्युत की चपेट में आने से तीन बच्चे समेत चार घायल, हालत नाजुक

Share

सूमन कुमार झा
साहेबगंज 
साहेबगंज के नगर थाना के अन्तर्गत एलसी रोड मुहल्ला मे मंगलवार के सूबह तीन बचचे समेत चार लोग विद्युत की आ गया सभी लोगों को ईलाज के लिए सदर,अस्पताल साहेबगंज भरती करया गया उसमे एक बचचे की हालत नजूक बताया जा रहा हे घटना पर मोजूदा लोगों के अनुसार एलसी रोड मुहल्ला मे संचालित बैटरी हाउस नामक दूकान पोल से गया विद्युत तार की चपटे मे तीन बचचे समेत चार मोहम्मद साहबान  (09)वर्ष  मोहम्मद अन्य (04)वर्षा आसामा खातून (10) वर्ष  उस समय  जब सभी खेल रहा था विद्युत तार की चपटे मे आता देखकर मोके पर मोजूदा उसी मुहल्ला का मोहम्मद असीफ (28)वर्ष बचचो को बचाने का प्रयास लेकिन उनहोंने भी विद्युत की चपेट मे आये अन्य लोगोके सहयोग से सदर अस्पताल साहेबगंज मे भर्ती कराया गया सदर,अस्पताल के डीएस डाक्टर मोहन  पासवान सभी का बेहतर ईलाज चल रहा है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!