Advertisement

मंत्री मिथिलेश ने कहा- बेटी नम्रता ने गढ़वा का मान बढ़ाया

Share



गढ़वा: मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को राँची से गढ़वा आने के क्रम में ग्राम- हूर जाकर यू0पी0एस0सी0 रैंक-73वाँ उतीर्ण सुश्री0 नम्रता चौबे के आवास पर जाकर सुश्री चौबे को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिये। श्री ठाकुर सुश्री नम्रता चौबे के माता-पिता तथा अन्य परिजनों से मिलकर बधाई और शुभकामनाएँ दिए। श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि यू0पी0एस0सी0 में 73वाँ रैंक प्राप्त कर सुश्री नम्रता चौबे ने पूरे गढ़वा जिला का मान-सम्मान बढ़ाया है। जिले की हमारी बेटियाँ सुश्री नम्रता चौबे से प्रेरणा ग्रहण कर रही हैं। यू0पी0एस0सी0 परीक्षा में गढ़वा जिला के लिए सफलता का द्वार खोलने का काम सुश्री नम्रता चौबे ने किया है। हमें गौरवान्वित किया है, पूरे जिले को गौरनान्वित किया है। उन्होंने आशा प्रकट की है कि सुश्री नम्रता चौबे से प्रेरणा प्राप्त कर गढ़वा जिले की हमारी बेटियाँ भविष्य में यू0पी0एस0सी0 की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में सफल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान, स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू, प्रवक्ता धीरज कुमार दुबे, धीरेन्द्र चौबे, पूर्व प्रमुख राजेंद्र चौबे, मुखिया बसंत चौबे, आनंद प्रकाश दुबे, संदीप दुबे, मुखिया नारद तिवारी, 20 सूत्री अध्यक्ष नितेश सिंह, विवेक सिंह, आर्यन सिंह, अविनाश दुबे, अभिषेक धर दुबे, गुंजन धर दुबे, भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी झामुमो नेता ताहिर अंसारी, नीरज तिवारी, पूरन तिवारी, प्रवीण तिवारी सहित कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!