रमना: लोकी चौधरी (पलेदार) की निधन के बाद स्थानीय समाजसेवी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया
रमना: प्रखंड मुख्यालय बाबूडीह टोला निवासी लोकी चौधरी (पलेदार) की निधन के बाद स्थानीय समाजसेवी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया.मालूम हो की लोकी अपने बाजार क्षेत्र रमना में कई वर्षो तक पलेदारी कर अपने परिवार के गुजर बसर कर रहा था.जिसके बाद बहुत दिनो से अचानक तबियत खराब होने से उनकी निधन हो गया.खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे समाजसेवी मुन्ना प्रसाद ने कहा की लगभग लोकी चौधरी 40वर्षी से अधिक समय तक बाजार में ईमानदारी से पलेदारी कर अपना घर का गुजारा किया.सरल स्वभाव को देखते हुवे सामग्री उपलब्ध कराई गई है.इस कार्य में बबलू गुप्ता,अरविंद कुमार,संजय कुमार,सचिन कुमार,राहुल कुमार,डाक्टर पारसनाथ,जितेंद्र कुमार,धनंजय प्रसाद गुप्ता,पंकज प्रसाद,विश्वजीत कुमार,दिनेश गुप्ता आदि ने सरहनीय भूमिका निभाई.