श्री बंशीधर नगर: कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय श्री रामचरितमानस नवाह पारायण सह भव्य महा विष्णुयज्ञ शुरू
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत सुलसुलिया गांव में आयोजित नव दिवसीय श्री रामचरितमानस नवाह पारायण सह भव्य महा विष्णुयज्ञ शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। यज्ञ सुलसुलिया गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में दिल्ली हरिहर पीठाधीश्वर मंहत श्री श्री 108 श्री सुयज्ञमुनि महाराज जी के नेतृत्व में किया जा रहा है। कलश यात्रा के पूर्व सुलसुलिया यज्ञ मंडप से लेकर श्री बंशीधर मंदिर तक गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान शामिल श्रद्धालुओं ने श्री बंशीधर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात सुलसुलिया नारायणी नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम सहित सभी देवी देवताओं की जयकारों से गांव से लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुये।
10 से लेकर 19 फरवरी तक आयोजित है यज्ञ
यज्ञ 10 से लेकर 19 फरवरी तक आयोजित किया गया है। 11 फरवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश वहीं 15 फरवरी को अग्नि प्रवेश हवन प्रारंभ किया जायेगा। इसके बाद 19 फरवरी को पूर्णाहुति, ब्राह्मण भोजन एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थल पर जगतगुरु लक्ष्मणाचार्य एवं पूज्य सोनम जी व्यास के द्वारा प्रतिदिन 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक प्रवचन किया जायेगा। प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक वृंदावन के कलाकारों के द्वारा रासलीला कार्यक्रम दिखाया जायेगा।
शोभायात्रा में ये थे शामिल
मौके पर भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, यज्ञ समिति के संरक्षक मुकेश चौबे, लक्ष्मण राम, पंकज प्रताप देव, हरिशंकर चौबे, यमुना दुबे, ठाकुर सिंह, यज्ञ कमेटी अध्यक्ष उपेंद्र चौबे, सचिव राकेश चौबे, वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे, रजनीश मंगलम, वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद चौबे, अमित शुक्ला, सुधीर चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल चौबे, कुमार कनिष्क, नवनीत चौबे सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे।