खरौंधी: नटवा डैम का नहर मरम्मती के लिए वन विभाग से अवैध पत्थर ढुलाई के लिए संवेदक ने जेसीबी से एक किलोमीटर जंगल कटवा बनाया सड़क
खरौंधी: प्रखंड के कूपा पंचायत मे लघु सिंचाई विभाग के द्वारा नटवा डैम नहर मरम्मती के लिए अवैध पत्थरों की ढुलाई के लिए जेसीबी से एक किलोमीटर जंगल कटवा कर बनाया सड़क. संवेदक के द्वारा नहर मरम्मती के लिए झुनीखाड़ जंगल से एक दर्जन ट्रॉली अवैध पत्थरों का ढुलाई कर लिया गया है जबकि संवेदक के द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर अवैध पत्थर ढुलाई के लिए सड़क बनाया गया है. संवेदक के द्वारा दिन दहाड़े अवैध पत्थरों की ढुलाई से ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है. इस संबंध मे ग्रामीणों मे गोरखनाथ चौधरी, रामदुलार चौधरी, रीतिक कुमार, अजय चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, संजय ठाकुर, धर्मेंद्र बैठा, संदीप पटेल, राजू पटेल, जमुना चौधरी, जितेंद्र पटेल, अशोक पटेल आदि ने बताया कि नहर मरम्मती के लिए जंगल से अवैध पत्थरों की ढुलाई की जा रही है. इसके लिए संवेदक के मुंशी बूचू सिंह के द्वारा जेसीबी मशीन से एक किलोमीटर बीच पहाड़ मे सड़क बना दिया गया. ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग से इस संबंध मे शिकायत किया गया परंतु कोई भी वन कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवैध पत्थर ढुलाई करते ट्रैक्टर का फोटो एवं विडिओ भेजा गया है. ग्रामीणों ने संवेदक एवं उसके मुंशी पर कारवाई की मांग की है.
56 लाख की लागत से कराया जा रहा है नहर मरम्मती*- खरौंधी प्रखंड का चौरिया गांव मे स्थित नटवा डैम का मरम्मती 56 लाख की लागत से कराया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार लघु सिंचाई विभाग के द्वारा नटवा डैम के नहरों का मरम्मती कराया गया है. परंतु नहर से किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पाता है. जिससे किसानों मे आक्रोश ब्याप्त है.
इस संबंध मे वन विभाग के रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि संवेदक के द्वारा रैयती खेतों से पत्थर की ढुलाई कराया जा रहा है. इसके अलावा अगर पहाड़ मे सड़क बनाने की बात है तो इसकी जांच करा लेते हैं.
इधर संवेदक ओमप्रकाश केशरी ने बताया कि हमारे पेपर पर कन्हाई प्रसाद काम करा रहे हैं.इस संबंध मे विशेष जानकारी नहीं है.