Advertisement

सगमा: स्वागत द्वार विवाद सुलझाने पहुंचे प्रशासन, नहीं निकला समाधान!

Share

श्यामबच्चन यादव

सगमा: प्रखंड अन्तर्गत बीरबल गांव में स्वागत द्वार विवाद सुलझाने पहुंचे प्रशासन नहीं निकला समाधान ।बताते चलें कि धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव मे आयोजित दुर्गा पूजा समारोह के समय से ही स्वागत द्वार को लेकर दो समुदायों के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है ।इसकी जानकारी दशहरा पर्व के दो दिन पूर्व शांति व्यवस्था को देखते हुए बीरबल गांव पहुँचे तो इसकी जानकारी हुई।इसे देखे आनन फानन में सगमा बीडीओ सत्यम कुमार ने तत्काल पूजा समिति के साथ बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा प्रखण्ड प्रमुख अजय साहू जीप प्रतिनिधि नन्दगोपाल यादव तथा पूर्व मुखिया इशहाक अंसारी के साथ गण्यमान्य लोगो को अपने कार्यालय में बुलाकर शांति पूर्वक पर्व मनाए जाने पर सहमति पत्र लिखवाया था ।गौरतलब है कि बीरबल गांव में दुर्गा पूजा छठ पर्व को लेकर बीरबल चौराहा पर पूर्व से बने स्वगत द्वार को भगवा रंग से सजाया जाता रहा है मगर इस वर्ष मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक दूसरे चौराहा पर हरे रंग का स्वागत द्वार निर्माण किया गया था इसपर दुर्गा पूजा समिति ने आपत्ति जताते हुए प्रशासन से मांग किया कि उक्त द्वार से हम लोगो को कोई आपत्ति नहीं है मगर द्वार छोटा होने के कारण मूर्ति विसर्जन की गाड़ी नहीं जा पाएगा इसे देखते हुए इस द्वार को बड़ा कर दिया जाए जिससे मूर्ति विसर्जन में कोई परेशानी न हो ।इसी के बाद से विवाद चल रहा है इसी क्रम में सोमवार को श्री बंसीधर नगर एसडीएम रतन कुमार सिंह एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी बीडीओ सत्यम कुमार अपने दल बल के साथ बीरबल गांव पहुँचकर दोनों पक्षो से बात कर मामले का समाधान निकालने का प्रयास किया मगर बात नहीं बनने पर दोनों पक्षों को दो नवम्बर को अनुमंडल कार्यलय बुलाकर समाधान निकालने की अपील किया है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!