Advertisement

रमना: समुचित विकास को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की बैठक

Share

रमना
प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत में समुचित विकास को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन धवरवा दामर के प्रांगण में किया गया.बैठक में पंचायत चौमुखी विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.जिसमे कर्णपुरा गांव के ग्रामीण ने मध्य विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करते हुवे चारदीवारी कराने का मांग स्थानीय शिक्षको ने रखा.मांग में शिक्षको ने कहा की मुख्य सड़क पर विद्यालय होने के कारण काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है.वही रोहिला गांव के ग्रामीणों ने सभी विद्यालयों में जल मीनार लगाने की मांग की.वही कर्णपुरा के देवी धाम मुख्य सड़क पर बहती हुई गंदगी नाली के पानी से निजात दिलाने की अविलंब मांग मुखिया अजीत कुमार पांडे से की. इसी तरह उदय कुमार पांडे ने विशुनपुरा मुख्य पथ से सिद्धि, गिध्दी,रोहिला होते हुए जर्जर सड़क का निर्माण करने की मांग की है.वही पियूष कुमार गुप्ता ने पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग स्थानीय लोगो ने की.कहा की स्वास्थ्य केंद्र नही होने के कारण काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है.मौके पर बिडिसी प्रमोद गुप्ता,उपमुखिया पति नूरे आलम,बिरेंद्र पांडेय,राजकुमार गुप्ता,वीरेंद्र विश्वकर्मा,सुदेशवर साह,मुखलाल साह,बसंत यादव,राजेंद्र गुप्ता,किशन प्रजापति,लालबिहारी चंद्रवंशी,इजरायल अंसारी,हकीम अंसारी,अंबिका प्रसाद गुप्ता,अनिल प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!