सगमा: कटहर मुखिया कलावती देवी ने ग्रामीणों के शिकायत पर जनवितरण पर प्रणाली दुकान का किया जांच डीलर को लगया फटकार
श्याम बच्चन यादव
सगमा:प्रखंड अंतर्गत कटहर कलां पंचायत के दर्जनों दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को कटहर कलां पंचायत की मुखिया कलावती देवी को आवेदन सौपकर डीलर किरण देवी के खिलाफ नंबर और दिसंबर महीना का अंगूठा लगवाकर कार्डधारियों को राशन नही देने का शिकायत मिलने पर मुखिया कलावती देवी ने तत्काल जनवितरण प्रणाली दुकान पर पहुच कर मामलें का जांच पड़ताल किया । जांच पड़ताल के दौरान डीलर द्वारा नंबर महीना का राशन कुछ कार्डधारकों के बीच बितरण किया गया और कुछ लाभुकों को नही राशन बितरण किया गया है। जबकि दिसंबर महीना का एक एक कार्डधारियो को राशन नही बितरण करने का मामला सामने आया है।
इस दौरान मुखिया कलावती देवी ने कड़ी फटकार लगाते हुए डीलर किरण देवी से पूछ ताछ कि तो डीलर किरण देवी ने कहा कि कार्डधारकों से दिसंबर महीना का अंगूठा लगवा लिया गया है। दिसंबर महीना का राशन नही लाया गया है राशन लाते ही लाभुकों के बीच वितरण कर दिया जाएगा।मुखिया फटकार लगाते हुए कहा की 12 जनवरी तक सभी कार्डधारकों को राशन वितरण करने का निर्देश दिया है।और उन्होंने कहा अगले बार से ऐसा हरकत कदा बर्दाश नही किया नाएगा अगर ऐसा फिर ग्रामीणों का शिकायत मिला तो कानूनी करवाई किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम,अरविंद यादव, मुनि देवी, राजेन्द्र पासवान, गया उरांव, सहित सभी पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।