देवघर सिविल कोर्ट परिसर में पटना के एक युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल
देवघर: जिले के सिविल कोर्ट परिसर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मारे गए युवक का नाम अमित कुमार सिंह बताया जा रहा है जो पटना का रहने वाला था. वारदात के वक्त युवक के साथ कई सुरक्षाबल भी मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति की हत्या के बाद से वकील दहशत में हैं. खबर के अनुसार अमित कुमार सिंह किसी केस के सिलसिले में कोर्ट में पेश होने आया था. तभी वहां पहले से मौजूद अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.