Advertisement

खरौंधी के जीप सदस्य धर्मराज पासवान ,उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य व सासंद प्रतिनिधि रामखेलावन राम के द्वारा दिया गया प्रतिक्रिया बिल्कुल बचकाना हरकत प्रतीत होता है: शिवपूजन

Share

भवनाथपुर:  भारत पेट्रोलियम के प्रोपराइटर शिव पूजन यादव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि विभिन्न अखबार और वेब पोर्टल में खरौंधी के जीप सदस्य धर्मराज पासवान ,उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य व सासंद प्रतिनिधि रामखेलावन राम के द्वारा मेरे दिया गया बयान बिल्कुल बचकाना हरकत प्रतीत होता है ।एक जनप्रतिनिधि को जनहित में नियम संगत कार्य व सलाह लोंगो को देना है नकी जनता को गलत कार्य करने के लिए उकसाना होता है । उक्त नेतद्वय को जानकारी होना चाहिये कि पेट्रोलियम पदार्थ को खरीद विक्री करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा लाइसेंस लेना होता है ।जिस तरह से खरौंधी व केतार में यूपी से लाकर पेट्रोल डीजल अवैध रूप से विक्री करना सरासर गैर कानूनी है ।भवनाथपुर में दो पेट्रोल पम्प का लाईसेंस मेरे पास है जिसमे विक्री कम होने पर जानकारी प्राप्त हुई कि यूपी से प्रति दिन दो से तीन हजार लीटर डीजल पेट्रोल ला कर अवैध रूप से विक्री की जा रही है ।मेरे द्वारा उपायुक्त ,पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत के बाद करवाई की जा रही है ।और जबतक खरौंधी व केतार में पेट्रोल पम्प दूसरा नही खोला जाता तबतक वह क्षेत्र भी मेरे अधीन ही आता है । चुकी यूपी बोडर होने के कारण झारखंड राज्य से यूपी में डीजल 6रु 56 पैसे व पेट्रोल 4रु 68 पैसे कम है जिसके कारण अवैध कारोबारी भवनाथपुर से डीजल पेट्रोल न लेकर यूपी से करो बार कर रहे है जिसके कारण मुझे व झरखंड सरकार को भी तकरीबन तीन से चार लाख रु राजस्व का नुकशान उठाना पड़ रहा है ।ऐसे में एक जनप्रतिनिधि जो कि राज्य सरकार के पार्टी से सम्बंध रखते है और खुद सरकार के नियम के विरुद्ध उपायुक्त से इस अवैध कारोबार का मांग करना समझ से परे है ।ऐसा प्रतीत होता है कि इस अवैध कारोबारियों से जनप्रतिनिधियो की भी संलिप्ता है ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!