Advertisement

गढ़वा: अलकतरा चोरी करने वालों पर ईमानदारी की बातें शोभा नहीं देती – झामुमो

Share

 

 

  • सत्येन्द्र नाथ तिवारी के कार्यकाल में गढ़वा का सिर्फ़ सत्यानास हुआ है – झामुमो
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित लोग

 गढ़वा: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी पर जमकर हमला बोला है. केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के कार्यकाल में गढ़वा कोमा में था और उन्होंने क्षेत्र का सिर्फ़ सत्यानास किया है. जो ख़ुद विधायक रहते अलकतरा चोरी मामले में जेल गया हो उसके मुँह से ईमानदारी की बातें शोभा नहीं देती. झूठ, फ़रेब, षड्यंत्र और अफ़वाह के दम पर पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने 10 सालों तक गढ़वा को लूटने का काम किया था. वह एक जनप्रतिनिधि के रूप में नहीं बल्कि एक पेशेवर ठेकेदार के रूप में अपना पूरा कार्यकाल बिताया है. उन्हें जनता की समस्याओं और उनके सुख-दुःख से कोई लेना देना नहीं रहा है. जब वह विधायक थे तब लोगों के पहुँच से दूर रहने के लिए हमेशा क्षेत्र से बाहर ही रहते थे. न उनके अंदर इच्छाशक्ति थी और न ही काम करने का जज़्बा, वह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को सिर्फ़ चारागाह समझते थे. 

 

पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी को गढ़वा का विकास पच नहीं रहा है, चुनाव हारने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारे 10 साल के कार्यकाल में 200 किलोमीटर रोड बना है वर्तमान विधायक मिथिलेश ठाकुर उतना रोड भी बनवा दें तो बहु बड़ी बात होगी. आज मात्र साढ़े तीन साल के कार्यकाल में विधायक मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 700 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया है. कई मूलभूत संरचनाएं विकसित की गई शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन एवं खेल के क्षेत्र में गढ़वा पूर्व की तुलना से सैकड़ों गुना अधिक विकास किया है. 

 

पूर्व विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी स्तरहीन एवं घटिया राजनीति पर उतारू हो गए हैं वह घर बताने के लिए छह लाख का इनाम की घोषणा कर रहे हैं. आम जनता ने ही जवाब दे दिया कि मिथिलेश ठाकुर का घर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के हर जनता का घर है. अब जनता उनसे पूछना चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं? पलामू लोकसभा के सांसद विष्णु दयाल राम का घर कहा है? विधायक कोटा की राशि को लूटने वाले पूर्व विधायक क्या इनाम की राशि भी इसी लूट की कमाई से देंगे? श्री दुबे ने कहा की हैसियत से हम बहुत छोटे आदमी है फिर भी पूर्व विधायक को चुनौती देते हैं कि वह पूरे विधानसभा में 10 काम विधायक कोटा का गिना देंगे तो हम उन्हें 10 हज़ार रुपया पुरस्कार के रूप में देंगे!

 

महिला मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष रेखा चौबे ने कहा कि सभी माताओं बहनों का घर मिथिलेश ठाकुर का घर है. विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पूर्व विधायक अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं. केंद्रीय सदस्य शंभु राम ने कहा कि पूर्व विधायक महाठग है, 10 वर्ष गढ़वा की जनता को ठगा, उससे पहले उड़ीसा में ठगा, जब मुंसी थे तब अपने ठेकेदार को ठगा और मनरेगा में जब काम करते थे तो मज़दूरों को ठगने का काम किया करते थे. गढ़वा की जनता से अपील है की मदारी आएगा, जाल बिछाएगा पर उसमें फंसना नहीं हैं. उन्होंने पूर्व विधायक सत्येंद्र तिवारी को यह चैलेंज दिया कि अगर दो दिन के अंदर पूर्व विधायक गढ़वा विधानसभा में हुए विकास कार्यों को गिना दिए तो वह चिनिया स्थित अपने अवास को पूर्व विधायक के नाम कर देंगे. 

 

प्रेस वार्ता में केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा चौबे, शिक्षा प्रतिनिधि असर्फी राम, वरिष्ठ नेता विनोद चंद्रवंशी, केन्द्रीय सदस्य शम्भू राम, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आलमगीर अंसारी आदि उपस्थित थे!


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!