विशुनपुरा । गढवा । महात्मा गांधी की प्रतिमा को कोई सुध लेने वाला नही
अभय गुप्ता
विशुनपुरा । एक तरह पूरे देश मे महात्मा गांधी की जयंती पर 1 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गयी लेकिन विशुनपुरा प्रखंड के एकलौता चौक जो महात्मा गांधी जी के नाम से जाना जाता है आज दो अक्टूबर के दिन भी टूटी फूटी अवस्था मे पड़ी है न तो वहाँ खबर लिखे जाने तक न तो चौक की मरम्मत की न चौक की साफ सफाई की गई है न मूर्ति की रंगरोहन किया है। और दूसरी तरफ विशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र में कई जगह पे झाड़ू लेकर टोपी पहनकर फोटो खींचकर फोटो फेसबुक वाट्सएप इंस्ट्राग्राम आदि साईट पर अपलोड करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी ने सुध नही ली ऐसा प्रतीत होता है कि गांधी जी की प्रतिमा अस्तित्व विहीन दिख रही है।