सगमा: जय बजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटि की ओर से महानवमी को किया गया कन्या पूजन
श्याम बच्चन यादव
सगमा:प्रखंड क्षेत्र पुतुर गांव के जय बजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटि की ओर से मंगलवार को महानवमी के दिन कन्या पूजन किया गया। जय बजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटि लोगों ने विधिवत कन्या पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया।
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष है. नवरात्रि में कन्या पूजन को अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि नवरात्रि पर व्रत का लाभ तभी प्राप्त होता है जब कन्या पूजन किया जाए. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है. इस दिन छोटी-छोटी कन्याओं को घर में बुलाकर उनकी पूजा की जाती है और उन्हें पकवान खिलाए जाते हैं और भोजन के पश्चात इन कन्याओं से आशीर्वाद लेकर इन्हें उपहार या दक्षिणा दी जाती है. ऐसा करने से देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है।
इस दौरान अलाहाबाद से चलकर आय पंडित हरिशंकर तिवारी ने बताया कि
नवरात्रि पर अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन कन्या भोज कराया है. कन्या पूजन से पहले कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है.
कन्याओं की उम्र का विशेष ख्याल रखना चाहिए. कन्या भोजन में 2 साल से लेकर 10 साल के बीच की कन्याएं ही होनी चाहिए. सामान्यता कन्या भोज में कन्याओं की संख्या 9 होनी चाहिए, लेकिन इसे घटाया और बढ़ाया भी जाता है।
उस मौके पर कमिटि का अध्यक्ष राहुल यादव,संरक्षक बुल्लू प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष मनोरंजन यादव, श्याम बच्चन यादव, सचिव ओमप्रकाश बैठा, योगेंद यादव, शशि यादव,रामबचन यादव, ताराचंद यादव, दिनेश यादव, सुरेंद्र गुप्ता,अमरेश गुप्ता, विजय यादव, वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, नमन कुमार,गोपाल प्रजापति,समेत कई लोग मौजूद थे।