श्री बंशीधर नगर: 16 सितंबर को संकल्प यात्रा के चौथे चरण के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष का बाबा बंशीधर की नगरी में आगमन: बीजेपी
श्री बंशीधर नगर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नगर उंटारी आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा 16 सितंबर को संकल्प यात्रा के चौथे चरण के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष का बाबा बंशीधर की नगरी में आगमन हो रहा है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्लस टू हाइस्कूल परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान विधानसभा के सभी 505 बूथों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावे क्षेत्र की जनता मौजूद रहेगी। 25 हजार लोग जनसभा में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री बंशीधर नगर पहुंचने से पूर्व रमना में बाबू लाल मरांडी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रमना में शहीद भगत सिंह के प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद बहियार में स्व रामबिलास पासवान और बाबा चौहरमल के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पाल्हे कला में भी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। भवनाथपुर मोड स्थित बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना करने प्रदेश अध्यक्ष जाएंगे। इस दौरान संत शिरोमणि रविदास, बाबा साहेब, राममनोहर लोहिया और स्व गिरिवर पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण बाबूलाल मरांडी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है। लक्ष्मण ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विधायक प्रतिनिधि लाल मोहन यादव, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।