Advertisement

रमना: खेलों झारखंड 2023 के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

Share

रमना: खेलों झारखंड 2023 के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया. उच्च विद्यालय रमना के स्टेडियम में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आये अंडर 14 एवं अंडर 17 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान बच्चों में प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह देखा गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीता कुजूर ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा के बल पर कई मेडल को प्राप्त किया.इससे उनका मनोबल काफी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है.इससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है. खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चों के बीच कबड्डी, खो-खो,लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, रिले दौड़,गोला फेंक सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक कबड्ड़ी प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय टंडवा एवं बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय भागोडीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.वहीं अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग के कबड्ड़ी दोनों प्रतियोगिता में जामा दो उच्च विद्यालय रमना के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग के दोनों प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय भागोडीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी लेखापाल प्रेम नीलम सामद, बीआरपी नरेंद्र तिवारी, शिक्षक नंद किशोर चौबे, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, ख्रिस्त किरण कुजूर, प्रताप कुमार यादव, नरेंद्र ठाकुर, रवि कुमार एवं सरिता कुमारी सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर शिक्षक शिवकुमार सिंह, अजय कुमार गुप्ता,अयोध्या मेहता,हेमंत मिंज,सुनील कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा,बिनोद यादव,जयप्रकश यादव,मनोज कुजूर एवं आशीष कुमार आर्य सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चें उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!