गढ़वा( धुरकी):आशिक ने माशूका को धोखे से मिलने के लिए बुलाया, दोस्तों संग गैंगरेप कर मौत के घाट उतारा
(गढ़वा)धुरकी : वहसी आशिक ने अपनी माशूका को मिलने के लिए धोखे से पहाड़ पर बुलाया और उसके बाद दोस्तों संग गैंगरेप कर गला दबाकर हत्या कर दी। मामला धुरकी थानांतर्गत गनियारी कला गांव की है। पुलिस ने पिछले दिनों मृत युवती का शव गनियारी कला के जंगल में स्थित घरघरवा पहाड़ पर से बरामद किया था।
पुलिस ने उक्त युवती की हत्या का पर्दाफाश किया है। एसपी अंजनी कुमार झा की ओर से गठित पुलिस टीम ने इस घटना में संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है। इस आशय की जानकारी पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने दी है।
इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस कांड में संलिप्त मंदीप कोरवा, विशुनदेव कोरवा, धर्मेन्द्र यादव व दो नाबालिग बालक समेत पांच लोग पकड़े गये हैं। जबकि एक अन्य युवक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवती की गैंगरेप के बाद अभियुक्तों ने बाद हत्या कर दी थी। पकड़े गए सभी अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
घटना की पूरी कहानी विस्तार से जाने
धुरकी थाना अन्तर्गत गनियारी कला गांव के जंगल में स्थित घरघरवा पहाड़ के उपर गत 6 जून को एक युवती शव बरामद हुआ था। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक शव सड़ने की स्थिति में था और देखने से मालूम पड़ रहा था कि लगभग दो दिन पूर्व का है।
गनियारी कला के एक व्यक्ति ने शव की पहचान अपनी पुत्री के रूप की। मृत युवती के पिता ने गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध धुरकी थाने में कराया। एसपी श्री झा के निर्देशानुसार कांड के उद्भेदन के लिए गठित टीम ने अनुसंधान के दौरान दो नामजद अभियुक्त एवं उनके निशानदेही पर तीन अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मंदीप की माशूका थी युवती
गिरफ्तार अभियुक्त मंदीप कोरवा की माशूका थी मृत युवती। पुलिस के मुताबिक दोनो में करीब तीन माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रहा था। इस बीच मंदीप कोरवा ने युवती को लेटर के माध्यम से पहाड़ घरघरवा के उपर बुलाया। स्वयं मंदीप अपने सहयोगी धर्मेन्द्र यादव के साथ युवती से मिलने पहुंचा।
बाद में मंदीप अपने दोस्त विशुनदेव कोरवा तथा एक अन्य युवक व दो नाबालिग बालको को भी फोन के माध्यम से पहाड़ पर बुलाया था। सभी ने बारी बारी से युवती के साथ कथित दुष्कर्म किया। बाद में इस भय से कि युवती घर मे जाकर सभी से कह न दे इस डर से लड़की का गला दबा कर हत्या कर दी।
एसपी की ओर से गठित पुलिस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि राज बल्लभ कुमार, पुअनि, कृष्णा रजवार एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।