(गढ़वा) बंशीधर नगर: भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती का संकल्प
( गढ़वा) बंशीधर नगर: भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक शनिवार को फैंसी मैरिज हॉल में संपन्न हुई.बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर की गई. कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के अध्यक्षता में हुई.उक्त मौके पर जिला के प्रभारी अमित सिंह ने जिले में संगठन को मजबूत बनाने को ले विस्तृत रूप से चर्चा की.साथ ही कार्यकर्ताओं को गांव गांव तक जाकर पार्टी का संदेश पहुंचाने का निर्देश दिया.ताकि भाजपा की नीतियों से लोग अवगत हो सकें.उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ कमेटी का सत्यापन जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया.
उक्त कार्यक्रम में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने गढ़वा जिला संगठन के कार्यों की सराहना की.उन्होंने कहा कि हमारी पहचान भाजपा से है.उन्होंने संगठन, संपर्क व कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि आज विश्व में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है.इसका श्रेय पार्टी के नीचे स्तर के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का है.
वहीं गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि संगठन में नए लोगों को प्रवेश पर भी ध्यान देना चाहिए और नए लोगों को जोड़ने के साथ पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होना चाहिए.वही संगठन को और भी मजबूत करने पर बल देने की बात कही.
बैठक को शारदा महेश प्रताप देव, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलखनाथ पांडे, जवाहर पास्वान, सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यसमिति की बैठक में संबोधित किया .
मौके पर जिला महामंत्री संतोष दुबे, जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र द्विवेदी, रघुराज पांडे, नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विकास पांडे,नगर मंडल महामंत्री अभय कुमार सोनी, नंदकिशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष लाला पासवान, हीरा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, ओमप्रकाश गुप्ता, लाल मोहन यादव, कृपाल सिंह,कन्हाई प्रसाद, मुकेश कुमार,प्रियंका देवी,अर्चना कमलापुरी, शोभा देवी सहित अन्य उपस्थित थे. मंच का संचालन जिला महामंत्री विकास स्वदेशी ने किया.वहीं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क ने किया.