भवनाथपुर: सड़क दुर्घटना में महिला घायल
भवनाथपुर :- थाना क्षेत्र मकरी के छौनी मोड़ के समीप बुलेट के धक्का से बाइक सवार महिला घायल हो गई। घायलावस्था में उसे भवनाथपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के खेमपुर निवासी अखिलेश कनौजिया के पत्नी चांदनी कुमारी उम्र 25 वर्ष बंसानी अपने मायके से भाई के साथ बाइक से भवनाथपुर टाउनशिप स्थित बीएसएम कॉलेज में बीए का परीक्षा देने जा रही थी कि रास्ते मे ।मकरी के छौनी के समीप पीछे से आरहे अज्ञात बुलेट के धक्का मारने से घायल हो गई। धक्का मारने के बाद बुलेट मौके से फरार हो गया।