Advertisement

गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वर्ष की यात्रा पर डाला प्रकाश।

Share

 गढ़वा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा नगर इकाई की बैठक नगर परिषद गढ़वा स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप मध्य पूर्व क्षेत्र (बिहार-झारखंड) क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन मौजूद रहे। बैठक में आगामी 9 जुलाई को अभाविप के 75 वें स्थापना दिवस एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निखिल रंजन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि अभाविप का ध्येय समाज जागरण का है राष्ट्र में जब भी कोई समस्या आती है तो उसके निदान के लिए युवा ही आगे आते है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवाओं का सफल नियोजन करके कश्मीर समस्या, बंगलादेशी घुसपैठ, शिक्षा के बाजारीकरण आदि मुद्दो पर नेतृत्व किया है। निखिल रंजन ने कहा कि अमृत काल के समय राष्ट्र के कर्तव्यबोध के जागरण की आवश्यकता है। जल जंगल जमीन जन जानवर के लिए हमारा युवा अपना दायित्व समझने वाला होना चाहिए। युवा उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे आएं, कला के क्षेत्र मे विद्यार्थी नेतृत्व करें और देश की एकता समग्रता और आत्मनिर्भरता के लिए आगे बढें, परिषद इस लक्ष्य के साथ समाज व युवाओं से आग्रह कर रहा है। बैठक में प्रदेश सहमंत्री निशांत चतुर्वेदी,विभाग संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी, विश्वविद्यालय संयोजक मंजूल शुक्ला, जिला संयोजक विकास चंद्रवंशी, सह संयोजक शुभम तिवारी, हरिओम तिवारी, नगर मंत्री अखिल कुमार, पंकज चौबे, सुगंध बघेल, सौरभ भोलू, राहुल कुमार,स्नेहित केसरी,जूही कुमारी, प्राची कुमारी, कविता कुमारी सोनाली उपाध्याय अंतिमा कुमारी, सालवी कुमारी, विशाल गुप्ता ,कुंदन गुप्ता, मनीष गुप्ता ,प्रफुल्ल गुप्ता निरंजन कुमार ,अंकित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!