श्री बंशीधर नगर: प्लस टू हाईस्कूल की दुर्दशा, विद्यालय में सो रहे शिक्षक
श्री बंशीधर नगर : एक जमाने में अनुमंडल की शान रहे श्री बंशीधर नगर प्लस टू हाईस्कूल में पदस्थापित कतिपय शिक्षकों ने स्कूल की दुर्दशा कर दी है। शिक्षकों ने शैक्षणिक संस्थान की मर्यादाओं के विपरीत इस हाईस्कूल को अवैध कमाई का जरिया के साथ-साथ आरामगाह बना दिया है।
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, स्कूल में आराम फरमा रहे शिक्षक की तस्वीर इसकी बानगी है। हाईस्कूल के शिक्षक लिपिक का कार्य करने के बाद अब विद्यालय में चैन की नींद ले रहे हैं। इससे शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है।
गौरतलब है सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिये विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात के तहत पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की बहाली की है।
उसी के तहत प्लस टू हाईस्कूल नगर ऊंटारी में भी सभी विषयों के शिक्षकों की बहाली की है। जिससे कि छात्र-छात्राओं को विषय वार पढ़ाई हो सके। किंतु शिक्षकों की लापरवाही के कारण विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
शिक्षक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय लिपिकीय कार्य करने के साथ साथ चैन से खराटे मार रहे हैं। लिपिकीय कार्य से जहां शिक्षक मालामाल हो रहे हैं। वहीं बच्चे विद्यालय में पठन-पाठन करने के बजाय टाईम पास कर रहे हैं। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
उधर इस संबंध में पूछने पर हाईस्कूल के हेडमास्टर वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि मुझे इस तरह की जानकारी नहीं है और ना ही कभी देखे हैं। शिक्षक काम में व्यस्त होंगे खर्राटे नहीं मारते होंगे।