Advertisement

खरौंधी: राजी गांव मे यूपी बार्डर के पास गिट्टी लदा टीपर को लेकर पुलिस व ग्रामीणों मे धक्का मुक्की व झड़प, मजिस्ट्रेट ने दिया थाना में आवेदन

Share

ग्रामीणों को समझाते पुलिस

खरौंधी: थाना क्षेत्र के राजी गांव में यूपी बॉर्डर के पास ग्रामीणों एवं पुलिस में एक अवैध रूप से लदा गिट्टी का टीपर को लेकर बुधवार की सुबह लगभग छः बजे धक्का-मुक्की व झड़प होने की खबर है। समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के खोखा गांव में चेक पोस्ट पर बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश से एक अवैध गिट्टी लदा टीपर झारखंड में प्रवेश हो रहा था।इसी बीच चेक पोस्ट पर मौजूद मजिस्ट्रेट वरुण कुमार एवं पुलिसकर्मियों ने एक टीपर को पकड़ कर जांच किया।जांच में पाया कि टीपर का कोई कागजात मौजूद नहीं है। टीपर में अवैध गिट्टी पार किया जा रहा था।मजिस्ट्रेट ने टीपर को जब्त करते हुए टिपर को खरौंधी थाना भेजा।इस बीच टीपर पर एक पुलिसकर्मी सवार था। जबकि चालक के अलावा टीपर पर उसका मालिक भी सवार था। टीपर को लेकर पुलिसकर्मी थाना ले जाने लगा। इस दौरान खरौंधी मे टीपर का चालक थाना की ओर ना जा कर यूपी की ओर जाने लगा।टीपर के पीछे मौजूद पुलिसकर्मियों ने राजी गांव के कुछ ग्रामीणों को सूचना दी कि दुर्घटना का अंजाम देकर एक टिपर उत्तर प्रदेश की ओर भाग रहा है। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने राजी गांव स्थित उत्तर प्रदेश के सीमा के समीप मुख्य रास्ते को लकड़ी व पत्थरों से जाम कर दिया। इस बीच टीपर वहां आकर फंस गया।इस घटना के बाद राजी गांव में लोगों की भीड़ लग गई।राजी गांव में टीपर फंसने के बाद टीपर का ड्राइवर एवं मालिक भागने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद प्रभारी थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में खरौंधी पुलिस राजी गांव पहुंची।इसके बाद गांव वालों को पता चलता है कि उक्त टिपर को पुलिस पकड़ के थाने ले जा रही थी। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए उन्होंने कहा कि हम लोगों को झूठा सूचना दिया गया।इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि बालू एवं गिट्टी लदा गाड़ियों को पकड़ने से हम लोगों का आवास, घर ,कुंआ का निर्माण बाधित है। पुलिसकर्मी कई गाड़ियों को खुलेआम बालू व गिट्टी ढोने देते हैं।जबकि कुछ गाड़ियों को पकड़कर थाना में जब्त कर लेते हैं. इसलिए उक्त टीपर के ड्राइवर व मालिक को थाना नहीं ले जाने देंगे। इसपर पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच कहासुनी होने लगी। इसके बाद दोनों में धक्का-मुक्की तक नौबत आ गई। जिसका फायदा उठाकर टीपर का मालिक व ड्राइवर फरार हो गया। मामला शांत होने के बाद उक्त टीपर को पुलिस ने थाना मे लाकर जब्त किया है।उक्त अवैध गिट्टी लदा गिट्टी लदा टीपर पर खरौंधी थाना में प्राथमीकी दर्ज कर दिया गया है। इस बीच प्रभारी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया की टीपर को खोखा चेकपोस्ट पर मौजूद मजिस्ट्रेट के द्वारा पकड़ा गया था।टीपर पर एक पुलिसकर्मी को बैठाया गया था। बाकी पुलिसकर्मी टीपर के पीछे थे। इसी बीच यूपी की तरफ भागने लगा। राजी गांव में पकड़ा गया।ड्राइवर व टिपर पर एक और मौजूद आदमी को थाना लाने का प्रयास किया गया।इसी बीच विवाद हो गया। 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!