Advertisement

गढ़वा: प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ मीनू श्री अब प्रत्येक रविवार गढ़वा में।

Share

 

डॉ मीनू (फाइल फोटो)

 गढ़वा: प्रसिद्ध चर्म रोग कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ मीनू श्री अब प्रत्येक रविवार को गढ़वा स्तिथ क्लिनिक ऑन स्क्रीन में सेवा दे रही हैं।जानकारी देते हुए क्लीनिक के निदेशक प्रदीप सिंह ने बताया कि स्किन संबंधित बीमारी जैसे चर्म रोग,कुष्ठ रोग,दाग,छाइयां,खुजली,जले कटे एक्सीडेंट स्टीच,स्ट्रेच मार्क्स,तिल,आइला,गर्दन शरीर के मस्सो का उपचार, हेयर ट्रांसप्लांट इत्यादि के लिए सुपरस्पेसलिस्ट डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी चिकित्सक को क्लीनिक ऑन स्क्रीन में बुलाकर यहां के लोगों को लगातार बेहतर सेवा दी जा रही है,इनके गढ़वा आने से अब यहां के स्थानीय लोगो को बाहर नही जाना पड़ रहा है, डॉ मीनू श्री पिछले चार माह से प्रत्येक रविवार गढ़वा आकर चिकित्सीय परामर्श कर रही हैं,इनसे परामर्श लेकर मरीज काफी संतुष्ट हैं। श्री सिंह ने कहा कि सुपरस्पेसलिस्ट चिकित्सक के बारे में 9835771738 अथवा 7061962110 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!