Advertisement

भवनाथपुर: ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण परेशान

Share

 

भवनाथपुर। बिजली विभाग के कर्मी एवं आटा चक्की के संचालक के मिलीभगत से आटा चक्की एवं कोल्हू मिल ओभरलोड कर चलाने से बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने से परेशान हैं मकरी पंचायत के धगरडीहा टोला के ग्रामीण। घगरडीह टोला के ग्रामीण नरेश साव, श्रीधर साव, रबी साव, रामबच्चू साव, शनोद साव, मनी साव, रामदास साव, रविन्द्र साह, राजेश्वर साह, राम बाबू साह, विनोद साह, भोला विश्वकर्मा, असर्फी अंसारी, सतीश साह, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आटा चक्की एवं कोल्हू मिल संचालक द्वारा बिजली विभाग के मिलीभगत से 25केवी के ट्रांसफर पर जो कि घरेलू उपयोग के लिए लगा हुआ है उसके द्वारा उस से आटा एवं कोल्हू मिल चलाया जा रहा है जिस से ओभरलोड होने के कारण ट्रांसफरमर खराब हो जा रहा है जिसके वजह से हमलोग को अंधेरे में रहना पड़ता है। वर्तमान में उस जगह पर तीन ट्रांसफरमर लगा हुआ है कोल्हू मिल संचालक द्वारा दो ट्रांसफार्मर को खराब कर दिया गया है अब एक आखरी बचा अगर उस ट्रान्सफार्मर से भी आटा चक्की एवं कोल्हू मिल चलाया गया तो वो भी खराब हो जाएगा और हमलोगों को अंधेरे में रहना पड़ेगा। इस मामले को लेकर मकरी पंचायत के मुखिया पति धनंजय साह ने बताया की विद्युत विभाग के एसडीओ से बात हुई है जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लग जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!