Advertisement

मुजफ्फरनगर: प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

Share

नितिन शर्मा

(मुजफ्फरनगर)। गांव शेखपुरा से लापता हुए युवक अनुज की प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार की रात शव मिलने के बाद युवक के परिजनों ने बुधवार को कोतवाली में हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सीओ राकेश सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
बुधवार की सुबह अनुज के पिता श्रवण के साथ परिवार की महिलाएं, रिश्तेदार और ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। उन्होंने हंगामा करते हुए हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने कोतवाली के बाहर जीटी रोड पर ट्रैक्टर खड़ा कर जाम लगा दिया। इससे दोनों ओर से वाहन रुक गए। पुलिस को शहर में आने वाले वाहनों को दूसरे रास्ते से निकालना पड़ा। जाम की सूचना पर सीओ राकेश सिंह, मंसूरपुर इंस्पेक्टर महावीर सिंह, खतौली इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने लोगों को समझाकर शांत किया। बताया कि आरोपी सुहेल और मनीष को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। अन्य तीनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीओ राकेश सिंह ने बताया कि अनुज के हत्यारोपी मनीष की बहन से प्रेम-प्रसंग था। पता चलने पर मनीष गुस्से में था। इसी के चलते अनुज की हत्या की गई है।
निर्मम तरीके से की गई हत्या
सीओ राकेश सिंह ने बताया कि साजिश के तहत मनीष और सुहेल ने सोमवार की रात अनुज को बुलाया था। तीनों बाइक से ठेके पर पहुंचे। बीयर लेने के बाद अतरपुरा के जंगल में चले गए। बीयर पीने के बाद अनुज की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी। गले के साथ-साथ आंखों और प्राइवेट पार्ट पर भी बेरहमी से प्रहार किए गए थे।
ये था मामला
गांव शेखपुरा निवासी श्रवण ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे अनुज को सोमवार की रात दो दोस्त बुलाकर ले गए थे। तभी से उसका बेटा लापता था। कुछ युवकों ने बताया था कि अनुज को मनीष, सुहेल और अजय निवासीगण शेखपुरा, काले निवासी यूसुफपुर पिपलेहड़ा के साथ जाते देखा गया है। पुलिस ने शेखपुरा निवासी सुहेल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। मंगलवार की रात परिजनों ने थाने में हंगामा किया तो पुलिस ने सुहेल की निशानदेही पर अतरपुरा के जंगल से अनुज का शव बरामद कर लिया था। इसके बाद मनीष को भी पकड़ लिया।

वहीं साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारी क्रांतिकारी शालू सैनी ने कहा की समाज ने आज एकता दिखाई ऐसे ही समाज को एक होने की जरूरत है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!