Advertisement

गढ़वा: नितिन गडकरी से मिले मंत्री मिथिलेश, अचला कब्रिस्तान की समस्या से कराया अवगत

Share

राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री ने दिया समस्या के निदान का आश्वासन

 

अतुलधर दुबे

गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात किया। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अचला गांव में बाईपास निर्माण में पड़ रहे कब्रिस्तान के मामले की समस्या से केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को अवगत कराया। इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही समस्या के निराकारण का आश्वासन दिया है। मंत्री श्री गडकरी ने तत्काल विभागीय पदाधिकारियों को वस्तुस्थिति की जानकारी ले कर समस्या का निदान करने का निर्देश दिया है।

       मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्राचार कर इस समस्या से अवगत कराते हुए निदान कराने का आग्रह किया था। परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता लगाकर इस समस्या का निराकरण कराने के लिए प्रयासरत हैं। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके लिए बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था बनने की पूरी उम्मीद है। अचला वासियों को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी लोग धैर्य बनाए रखें। वे इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मंत्री श्री ठाकुर सहित मदनी खान, सिराज अहमद एवं जावेद अली अंसारी मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!