Advertisement

खरौंधी: खड़ी बस में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझी

Share

खरौंधी: रविवार की देर शाम 5 बजे खरौंधी बाजार स्थित देवी मंदिर के पीछे कुर्बान अंसारी के बाउंड्री में खड़ी सिवोतम बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे बहुत तेज हो गई। बस को जलते देख आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जलते बस के पास पहुंच गए। बस के पास एक जेसीबी भी खड़ी थी। उसे गामीणों तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत बस से अलग किया गया। ताकि जेसीबी में आग नदी पकड़ सके।

 

अधिकांश ग्रामीण आग बुझाने में लग गए। वही कई ग्रामीण आग को बुझाने के लिए बस पर धूल एवं बगल में रखी बालू डाल रहे थे। हलांकि बस में धूल डालने से आग की लपटे कम हो गई। इसके पश्चात ग्रामीणों ने बस में पानी डाला।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक बस का सीट, शीशा, वायरिंग, 50 प्रतिशत बड़ी जल गया था।

 

बस मालिक कुर्बान अंसारी के भाई एजाज अहमद ने बताया घर के सभी गाडियां बाउंड्री में ही खड़ी होती है। दिनभर चले के बाद वापस बाउंड्री में ही लाकर खड़ा कर दिया जाता है। उसी बाउंड्री में लगभग दो साल से बस भी खड़ी थी। प्रतिदिन ड्राइवर के अलावे हमलोग भी बाउंड्री में जाकर सभी गाड़ियों का निगरानी करते रहते थे।

वही कई ग्रामीण ने भी बस में आग लगाने की आसंका जाहिर किया है। लेकिन बस में आग कैसे लगी जांच के बाद की पता चल पायेगा। इस दौरान आज मोहम्मद अंसारी गुड्डू कुमार असलम अंसारी रिंकू कुमार जाकिर हुसैन सहित कई ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!