Advertisement

धुरकी : BTM ने धुरकी व सगमा प्रखंड के सभी प्रगतिशील किसानो को कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी मे भाग लेने की अपील की

Share

कृष्णा यादव(टाईगर)

 

धुरकी । गढ़वा । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरन आत्मा गढ़वा के तात्वावधान मे जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी मे बीटीएम प्रवीन कुमार मिश्र ने मंगलवार को धुरकी प्रखंड कार्यालय मे किसानो को मेले मे अधिक से अधिक भाग लेने के लिए अपील किया है. बीटीएम ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 20 फरवरी को जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी मे धुरकी व सगमा प्रखंड क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अपने खेतों मे लगाए फसल चना अरहर मटर फुल व किसी भी प्रकार का सब्जी को जिला स्तरीय कषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी मे शामिल होने के लिए किसानो को आमंत्रित किया गया है. बीटीएम ने बताया की जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी मेले मे भाग लेने के लिए सभी प्रगतिशील किसानो को गांव के सभी किसान मित्र के माध्यम से शामिल होकर मेले मे अपने उगाए हुए किसी भी प्रकार का फसल का प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्होने कहा की उक्त मेले मे भाग लेने के लिए किसान मित्रों के माध्यम से प्रत्येक गांव मे ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है. बीटीएम ने बताया की जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी मे अपने फसलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद उक्त मेले मे कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा किसानो को सम्मानित भी किया जाएगा.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!