भवनाथपुर: आपकी सरकार,आपके द्वार पंचायत स्तर पर लगेंगे: बीडीओ
भवनाथपुर: प्रखंड के पांच पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार पंचायत स्तर पर लगेंगे.इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी जय पाल महतो ने देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर से बनसानी पंचायत के पंचायत भवन में, 12 अक्टूबर को चपरी पंचायत के पंचायत भवन में, 14 अक्टूबर को कैलान पंचायत के पंचायत भवन में, 17 अक्टूबर को असली दक्षिणी के पंचायत भवन में, 20 अक्टूबर को भवनाथपुर के पंचायत भवन में आयोजन किया जाएगा.
पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर
के आयोजन के माध्यम से राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच रखा जाएगा। शिविर से ही आम लोगों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश होगी। सरकार उन पंचायतों पर फोकस कर रही है जहां पिछले साल शिविर नहीं लगाया जा सका था.
ग्रामीणो को उनके लाभ के लिए दिये जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणो तक पहुंचाने की कोशिश होगी। इस कार्यक्रम में लोग यह भी शिकायत कर सकेंगे कि उन्हें कौन सी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।