Advertisement

भवनाथपुर:अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया

Share

भवनाथपुर : सुरक्षित वन क्षेत्र के बरवारी जंगल से वनकर्मियों द्वारा रविवार के सुबह अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना पर पहुंचे ट्रैक्टर मालिको के साथ सांठ गाँठ कर जब्त उक्त सभी ट्रैक्टर को वनकर्मियों द्वारा छोड़ दिया गया। इधर वनकर्मी द्वारा अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर छोड़े जाने के बाद आस पास के ग्रामीणों के बीच वन विभाग के प्रति तरह तरह की बाते सुनने को मिल रही है। नाम नही छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के मिलीभगत से ही पहाड़ो से पत्थरो का अवैध उत्खनन कर

जंगलो को उजाड़ा जा रहा है। कहा इसमें वनकर्मियों की संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता है। जबकि वनकर्मी सचित कच्छप से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं सरईया में हूँ, मुझे इसकी जानकारी नही है। वहीँ रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि वनकर्मी सुनील रॉय, सचित कच्छप, निशांत पप्पू गए थे। मामले की जाँच करवाते है।

ग्रामीणों के अनुसार बीते माह पूर्व ही सुरक्षित वन क्षेत्र अंतर्गत बरवारी के जंगल में से एक माह पूर्व हरी लकड़ी काटकर लाने के क्रम में वनकर्मी सुनील रॉय द्वारा अनिल यादव नामक व्यक्ति को रंगे हाथो पकड़ा गया था। अनिल यादव के निशानदेही पर 19 अन्य व्यक्तियों द्वारा जंगल से हरी लकड़ी काटे जाने की पुष्टि होने के बाद वनकर्मी ने उक्त सभी व्यक्तियों के उपर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी गई। हरी लकड़ी काटने में संलिप्त उक्त सभी व्यक्ति केस होने से बचने के लिए स्थानीय वनकर्मियों से मिले जहाँ वनकर्मियों द्वारा हरी लकड़ी काटने में संलिप्त लोगो में से प्रति व्यक्ति एक एक हजार रूपये लेकर मामला को रफ दफा कर दिया है। उधर वनकर्मियों द्वारा डरा धमका कर पैसा लिए जाने से बरवारी के लोगो में वन विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है। मामले में वनकर्मी सुनील रॉय ने बताया कि हमारा इलाका नही है, सचित कच्छप ही कुछ बता सकते है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!