Advertisement

शिक्षक द्वारा छात्राओं से की गई बातचीत का अश्लील ऑडियो वायरल होने के बाद दूसरे दिन नहीं पहुंचे एक भी बच्चे, सुना रहा विद्यालय

Share

 

Yogendra prajapati

खरौंधी : प्रखंड के स्तरोन्नत उच्य विद्यालय भलुहि में शिक्षक एवं छत्रा के बात चीत का ऑडियो वायरल होने से मंगलवार को पूरे दिन विवादित रहा। वही अभिभावकों को विरोध को देखते हुए दोनों आरोपी शिक्षकों विभूति नारायण सिंह तथा नवलेश कुमार सिंह के विरुद्ध खरौंधी थाना में छात्रा की मां के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

 

इधर इस घटना को लेकर बुधवार को भी भारी असर देखा गया। विद्यालय समय से खुला शिक्षकों ने घण्टी लगाई लेकिन विद्यालय कोई नही पहुँचा जिससे विद्यालय सुनसान रहा, प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक समय से विद्यालय पहुँचे शिक्षक बच्चों के आने का इंतजार करते लेकिन 3 बजे तक एक भी बच्चा विद्यालय नही पहुँचे।पढ़ाई के लिये नही भेजेंगे। ऐसे में विद्यालय के बच्चों का पढ़ाई बाधित होगा। जबकि वर्ग 10वीं का मार्च महीना में बोर्ड परीक्षा होना है,अगर अभिभावक बच्चों के विद्यालय भेजने को लेकर कोई ठोस निर्णय नही लिया तो पढ़ाई बाधित रहेगा।आपको बताते चले कि स्तरोन्नत उच्य विद्यालय के दो शिक्षक एवं छत्रा के साथ बात चीत का ऑडियो वायरल होने से विद्यालय के दोनों शिक्षकों को बर्खास्ती को लेकर मंगलवार को ग्रामीण एवं अभिभावकों ने विद्यालय में ताला बन्दी किया एवं दोनों आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग कर रहें थे। मिली जानकारी के अनुसार छत्रा का मां के द्वारा थाना में आवेदन देकर दोनों आरोपी शिक्षक पर प्रथकिम दर्ज कर करवाई की मांग किया है। थाना प्रभारी अभय कुमार ने बतया की छत्रा के मां के आवेदन के आलोक में दोनों आरोपी शिक्षक पर प्रथकिम दर्ज कर दिया गया है। एवं आगे की कारवाई की जा रही है।

*क्या कहें नेता*

 

“गुरू ब्रम्हा गुरु विष्णु गुरुदेवो महेश्वरः गुरु साक्षात परम ब्रम्हा तस्मै श्रीगुरुये नमः–!!भलुही उच्च विद्यालय खरौंधी के आरोपी शिक्षकों ने शिक्षक धर्म के मर्यादा को भूलकर जघन्य अपराध किया है,जिसका हम कड़ी शब्दों में निन्दा करते हैं।समाज के हरेक अभिभावक,हरेक भाई का यह नैतिक जिम्मेवारी और समाजिक जिम्मेवारी बनाता है कि हम बेटी बहनों की मान सम्मान का रक्षा करें।राजनेता होने के नाते यह मेरा राजधर्म बनाता है कि हम बेटी बहनों की मान सम्मान का रक्षा करेंगे।आरोपी शिक्षकों पर कठोर कारवाई के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी जरूरी कदम उठाया जाएगा।शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाये रखने के लिए तथा समाजिक माहौल को बेहतर बनाये रखने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से सकारात्मक पहल और पुरा प्रयास किया जाएगा। वही एक तरफ सरकार का नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन यहां शिक्षक भक्षक बने हुए हैं तो कैसे पड़ेंगे बेटियां(राहुल दुबे जिला अध्यक्ष भारतीय कांग्रेस सेवादल गढ़वा)


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!