सगमा: बाबूलाल चंद्रवंशी बने बसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष
सगमा:बहुजन समाज पार्टी के द्वारा सगमा प्रखंड को पुनर्गठित करते हुए बाबूलाल चंद्रवंशी को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्ति किया गया । इस अवसर पर प्रखंड के बीरबल गांव पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम के साथ भवनाथपुर विधान सभा के भावी प्रत्यासी मनीष कुमार सिंह उपस्थित थे ।इस क्रम में पार्टी के दोनों नेताओं ने उपस्थित ग्रामीणों से विचार विमर्श के बाद बीएसपी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम ने बाबूलाल चंद्रवंशी को पार्टी के पटका ओढ़ाकर पार्टी का प्रखण्ड की घोषणा किया ।इस मौके पर बोलते हुए विधान सभा के भावी प्रत्यासी मनीष कुमार सिंह ने पार्टी कार्यक्रताओं का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि हम लोग पार्टी के संस्थापक कांसी राम जी के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती जी की अगुआई में सर्व समाज की स्थापना में पूरी ताकत झोंक दिया इसी का परिणाम है कि मायावती जी दो बार यूपी की मुख्यमंत्री का पद संभाला चुकी हैं हम देश के हर वर्ग के साथ हर धर्म मे भेदभाव के बिना बहुजन समाज की आस्थापन के लिए कृत संकल्पित हैं । जबकि प्रखण्ड अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलने में विस्वास करते हैं ।पार्टी के द्वारा जो भी जिम्मेवारी मिलेगा उसे ईमानदारी पूर्वक पालन करने की कोशिश करूंगा ।